Thursday , 13 February 2025
Home आगरा Agra Metro Update : 80000 passengers travel in three days in Agra Metro #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Metro Update : 80000 passengers travel in three days in Agra Metro #agra

आगरालीक्स…. आगरा में तीन दिन में मेट्रो में 80 हजार या​त्रियों ने सफर किया। प्री वेटिंग शूट, बर्थ डे के साथ ही पूरा कोच भी बुक करा सकते हैं। जानें आगरा मेट्रो के बारे में पूरी जानकारी। ( Agra Metro Birthday Celebration )


आगरा में सात मार्च से मेट्रो का संचालन हो रहा है, सात से नौ मार्च तक 80 हजार से अधिक यात्री मेट्रो में सफर कर चुके हैं। मनकामेश्वर मंदिर से ताजमहल पूर्वी गेट तक छह किलोमीटर में आगरा मेट्रो चल रही है। न्यूनतम किराया 10 रुपये और छह स्टेशन का किराया 20 रुपये है। ( Agra Metro pre wedding shoot)


आगरा मेट्रो में बर्थडे सेलिब्रेट करने की प्रक्रिया ( Agra Metro coach booking )
आगरा मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि अगर आप भी आगरा मेट्रो में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम तीन दिन पहले सूचित करना होगा. बर्थडे सेलिब्रेशन की फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा यह जानकारी भी पहले देनी होगी कि कुल कितने लोग समारोह में शामिल होंगे. इस फीस के तहत मेट्रो के एक कोच में बैलून्स आदि की डेकोरेशन की जाएगी. ​500 रुपये फीस के अलावा अगर आप अपने साथ जितने भी लोग सेलिब्रेशन के लिए ले जा रहे हैं, उन सभी की टिकट लगेगी. चलती ट्रेन में बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा. बर्थडे में 60 से अधिक व्यक्तियों को साथ ले जाने पर आपको पूरा कोच उपलब्ध कराया जा सकता है.

अगर आप 10—15 लोग ही अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रेन कोच के अंदर एक निर्धारित जगह बना दी जाएगी जिसमें आप बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उस स्थान पर किसी अन्य को नहीं आने दिया जाएगा. नियम के तहत मेट्रो रेल के अंदर आप केक, कोल्ड ड्रिंक्स व पानी के आलवा अन्य सामान साथ नहीं रख सकेंगे. चूंकि मेट्रो ट्रेनों के अंदर खाने पीने की चीजों की अनुमति नहीं है लेकिन परिवार के सदस्यों और दोस्तों को केक के साथ फोटो खींचने की अनुमति दी जाएगी. केक काटना और खाना मेट्रो परिसर में निर्दिष्ट स्थानों पर किया जा सकता है.


प्री वेडिंग शूट भी कर सकेंगे
आगरा मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पूरा कोच बुक कराना चाहता है तो यह सुविधा भी मिलेगी. इसकी जानकारी सप्ताहभर पहले देनी होगी. इसके अलावा प्री वेडिंग शूट के लिए 10 हजार रुपये फीस रखी गई है जो कि 4 घंटे के लिए होगा. इन चार घंटों में शूटिंग की जा सकती है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : ADA identify Yamuna Submerged area for Master Plan 2031 #Agra

आगरालीक्स…. आगरा के मास्टर प्लान के लिए डूब क्षेत्र चिन्हित किया जाएगा।...

बिगलीक्स

Agra News : Long que outside Aadhar Seva Kendra in Agra#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आधार कार्ड बनवाने, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल...

बिगलीक्स

Agra News : Police project Shyam Bohra as betting Mafia, Shyam Bohra was acquitted due to lack of evidence#gra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में सट्टा माफिया बताकर श्याम बोहरा पर...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast #Agra

आगरालीक्स… आगरा में तेज धूप निकलने के बाद भी तेज हवा चलने...