Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Agra Metro Update : One lane of Purani Mandi road close for metro work in October #agra
आगरालीक्स …आगरा में फतेहाबाद रोड पर पुरानी मंडी रोड की एक एक लेन को बंद करने की तैयारी, एक साल तक बंद रहेगा रोड। आगरा मेट्रो के एलीवेटेड ट्रैक को भूमिगत ट्रैक से जोड़ने के लिए एक एक लेन को बंद किया जाएगा।
आगरा मेट्रो का निर्माण तेजी से चल रहा है। पहले चरण में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भी ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद से मेट्रो का काम पूरा करने के बाद 2024 तक ट्रायल होना है। इसके लिए एलीवेटेड ट्रैक से भूमिगत ट्रैक को जोड़ने का काम अक्टूबर में शुरू किया जाना है।
पुरानी मंडी रोड के दोनों तरफ की एक एक लेन होगी बंद
एलीवेटेड ट्रैक से भूमिगत ट्रैक को जोड़ने का काम पुरानी मंडी चौराहे से अग्रसेन चौक, फतेहाबाद रोड तक चलेगा। इसके लिए आगरा मेट्रो ने यातायात पुलिस से पुरानी मंडी चौराहे से अग्रसेन चौक तक दोनों तरफ की एक एक लेन को बंद करने के लिए कहा है, इसके लिए रूट डायवर्जन के लिए कहा गया है। अक्टूबर में एक एक लेन बंद कर दी जाएगी।
ताजमहल भूमिगत और तीन एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन
पहले चरण में ताजमहल पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनेगा और ताज पूर्वी गेट, फतेहाबाद रोड और बसई पर एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेगा। ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच 14 किलोमीटर लंबा आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट बनना है।