Agra Metro Update: The first look of Raja Ki Mandi Metro Station in Agra was revealed. Photo of underground station being built surfaced…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन का पहला लुक आया सामने. अंडरग्राउंड बन रहा है यह स्टेशन. जल्द पूरे होने वाले हैं ये मेट्रो स्टेशन..यहां तक होगा सफर
आगरा में अंडरग्राउंड बन रहे राजा की मंडी रेलवे स्टेशन का पहला लुक सामने आया गया है. ताजमहल मेट्रो स्टेशन की तरह यह मेट्रो स्टेशन भी अंडरग्राउंड है और इसको भव्य लुक दिया जाने लगा है. हाल ही में आरबीएस से राजा की मंडी स्टेशन के बीच टनल का काम भी लगभग पूरा हो गया है. आरबीएस स्टेशन भी अंडरग्राउंड है और यहां भी तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही ये दोनों स्टेशन भी तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा आगरा कॉलेज में बन रहे स्टेशन को भी फाइनल गति दी जा रही है.
10 स्टेशनों के बीच जल्द दौड़ेगी मेट्रो
आगरा मेट्रो इस समय प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच दौड़ रही है. ताजमहल पूर्वी गेट, बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन के बीच यात्री इस समय सफर कर रहे हैं लेकिन मेट्रो का काम जिस गति से चल रहा है उस हिसाब से जल्द ही चार और नये स्टेशनों के बीच मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा. इनमेंं मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज हैं. ये चारों स्टेशन भी अंडरग्राउंड हैं. आगरा कॉलेज इंटरचेंज स्टेशन है और यह स्टेशन दूसरे कॉरिडोर को भी जोड़ेगा.
सिकंदरा तक जाएगी मेट्रो
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी गेट से मेट्रो सिकंदरा तक जाएगी. आरबीएस के बाद आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. ये तीनों ही मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड हैं.