Agra Metro’s design ready: The city will look beautiful in the journey, Metro stations will be very special..see full news
आगरालीक्स…(7 July 2021 Agra News) आगरा मेट्रो का डिजाइन तैयार. सफर में दिखेगा शहर खूबसूरत. मेट्रो स्टेशंस होंगे बहुत खास. पढ़िए सेफ्टी से लेकर सभी फैसिलिटीज
स्पेशल होगी आगरा मेट्रो
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के प्रयोरिटी सेक्शन में निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। आगरा शहर में मेट्रो निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद कॉरिडोर के आस-पास सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। ऐलिवेटिड भाग में पीयर्स के बीच मीडीयन में पौधारोपण कर ग्रीन लैंडस्केलप विकसित किया जाएगा। डिपो परिसर में कंपाउंड बाउंड्री वॉल के दोनों ओर पौधारोपण कर हरियाली विकसित की जाएगी। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव के अनुसार आगरा मेट्रो के डिजाइन को इस तरह से विकसित किया जा रहा है, जिससे शहर की खूबसूरती बिलकुल भी प्रभावित नहीं होगी।
आगरा मेट्रो के स्टेशनों पर दिखेगी इतिहास की झलक
आगरा मेट्रो के स्टेशनों के जरिए शहर की विरासत व संस्कृति को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ मेट्रो की तर्ज पर आगरा में कांच का अधिक प्रयोग किया जाएगा। बता दें कि लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर कांच का अधिक प्रयोग किया गया है। यूपीएमआरसी के एमडी श्री कुमार केशव के अनुसार कांच के प्रयोग से महिला यात्रियों के बीच न सिर्फ खुद को सुरक्षित महसूस करने की भावना विकसित होती है बल्कि ये बेहद आकर्षक भी लगता है।
लाल पत्थर की जालियां होंगी प्रयोग
इसके साथ ही आगरा मेट्रो के स्टेशन परिसरों में मुगल वास्तुकला की खासियत रही लाल पत्थर की जालियों का प्रयोग किया जाएगा। इन जालियों के प्रयोग से स्टेशन परिसर की सुंदरता बढ़ेगी एवं स्टेशन परिसर रौशन एवं हवादार रहेंगे। वहीं, इन जालियों के जरिए आगरा मेट्रो द्वारा शहर की ऐतिहासिक विरासत को सहेजने की कोशिश की जाएगी।
ऐलिवेटिड स्टेशनों के ग्राउंड लेवल पर बनेगा फुटपाथ
बता दें कि लखनऊ एवं कानपुर की तरह आगरा में भी सभी एलिवेटिड स्टेशनों के ग्राउंड लेवल पर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा, जिससे पैदल यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी और स्टेशन परिसर का ग्राउंड लेवल व सडक भी आकर्षक नजर आएगी। ग्राउंड लेवल पर दिव्यांगजनो के लिफ्ट तक जाने के लिए रैम्प एवं टैकटाइल पाथ का निर्माण किया जाएगा, जिससे दिव्यांगों को मेट्रो से यात्रा करने में आसानी होगी। इसके साथ ही यहां टैक्सी के पिक-अप एंव ड्रॉप पॉइंट्स भी बनाए, जाएंगे। इसके साथ ही ग्राउंड लेवल पर लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था होगी। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
डिपो परिसर की कंपाउंड बाउंड्री वॉल के दोनों ओर बनेंगे नाले
आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। डिपो परिसर को कंपाउंड बाउंड्री वॉल से कवर किया जा रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा इस बाउंड्री वॉल के दोनों ओर पौधारोपण कर हरियाली विकसित की जाएगी। इसके साथ ही डिपो परिसर में भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।
दो कॉरिडोर में हो रहा निर्माण
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में 29.4 कि.मी. लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे। 14 कि.मी. लंबे प्रथम कॉरिडोर का निर्माण ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसके सभी स्टेशन ऐलीवेटिड होंगे।