Agra Nagar Nigam Election 2022: Mayor seat of Agra to Scheduled Caste woman…#agranews
आगरालीक्स….आगरा की मेयर सीट इस बार महिला को. आरक्षण सूची जारी. जानिए मथुरा, अलीगढ़, झांसी और फिरोजाबाद में मेयर सीट पर आरक्षण सूची..
आगरा नगर निगम चुनाव को लेकर इस बार मेयर पद के लिए सीट महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है. प्रशासन द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है. साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ आदि जिलों के लिए भी मेयर पद के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.

जानिए कहां से कॉन
आगरा नगर निगम — अनुसूचित जाति महिला
झांसी नगर निगम — अनुसूचित जाति
मथुरा, वृंदावन — अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अलीगढ़ — अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
मेरठ — अन्य पिछड़ा वर्ग
प्रयागराज — अन्य पिछड़ा वर्ग
अयोध्या — महिला
सहारनपुर — महिला
मुरादाबाद — महिला
फिरोजाबाद — अनारक्षित
गाजियाबाद — अनारक्षित
लखनऊ — अनारक्षित
कानपुर — अनारक्षित
गोरखपुर — अनारक्षित
वाराणसी — अनारक्षित
बरेली — अनारक्षित
शाहजहांपुर — अनारक्षित
इस बार रोचक हो सकता है मुकाबला
आगरा नगर निगम में मेयर पद पर छह बार से कमल ही खिल रहा है. लेकिन इस बार निकाय चुनाव में रोचक मुकाबले की भी उम्मीद जताई जा रही है. नगर निगम चुनाव में मेयर पद इस बार महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा सहित सपा, कांग्रेस और बसपा की ओर से मेयर पद के लिए किसे चुनाव लड़ाया जाएगा. इससे पहले नगर निगम वार्डों के लिए भी आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.
जिले में 13 नगर निकाय हैं. इनमें एक नगर निगम है तो 7 नगर पंचायतें और 5 नगर पालिकाएं हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में नगर निकाय की अधिसूचना जारी हो सकती है. जिला प्रशासन ने मतदाता सूची, मतदेय स्थल व ईवीएम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर निगम में ईवीएम के जरिए और नगर निकायों में मतपत्र से चुनाव होगा.