Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra New : Blast in Compressor in Transport Nagar, One died#Agra
आगरालीक्स.. Agra News : आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में कंप्रेसर में ब्लास्ट, एक की मौत। ( Agra New : Blast in Compressor in Transport Nagar, One died)
आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक के बाडी पार्ट, पुराने टायर पर रबड़ चढ़ाने की दुकानें हैं। सिकंदरा के रहने वाले साजिद की पुराने टायर पर रबड़ चढ़ाने की वर्कशाप है। गुरुवार को वर्कशॉप में बापू नगर का रहने वाला सददाम टायर पर रबर चढ़ा रहा था।
तेज आवाज के बाद, उड़ गए चिथड़े
कारीगर सददाम वर्कशॉप में टायर पर रबड़ चढ1ा रहा था, रबर चढ़ाने के लिए एक चैंबर बना हुआ था और कंप्रेसर रखा था। कंप्रेसर के फटने पर तेज आवाज हुई, आस पास के लोग भाग कर आए, कारीगर सददाम के चिथड़े उड़े हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वर्कशाप की छत ध्वस्त
कंप्रेसर के फटने से हुए तेज धमाके से वर्कशॉप की छत ध्वस्त हो गईं, दीवार गिर गई। आस पास की दुकान में काम कर रहे कारीगर और लोग दहशत में आ गए। दुकान से बाहर निकल आए।