Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Kuttu Aatta Poising : Report send to Gov. against FSDA Officers#Agra
आगरालीक्स .Agra News : ..आगरा में कुट्टू की पूड़ी से लोगों के बीमार होने के मामले में एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।
जन्माष्टमी पर कुट्टू का आटे की पूड़ी का सेवन करने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे, एसएन में ही 120 मरीज भर्ती हुए उसमें से छह मरीज अभी भर्ती हैं। जिला अस्पताल में 15 मरीज भर्ती हैं। कुट्टू के आटे में मिलावट, गुणवत्ता खराब होने के साथ ही कई और कारण भी हो सकते हैं।
त्योहार से पहले नहीं लिए गए सैंपल
त्योहार से पहले एफएसडीए द्वारा सैंपल लिए जाते हैं। मगर, जन्माष्टमी पर सैंपल नहीं लिए गए। इस मामले में जिला प्रशासन अधिकारी ने जिला अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी से इस मामले में जवाब मांगा। जवाब से संतुष्ट न होने पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।