आगरालीक्स…अस्पताल के अंदर कुत्ता घूमता मिला तो होगा एक्शन. ड्यूटी टाइम में ओपीडी से बाहर गए डॉक्टर तो मिलेगा नोटिस…
आगरा सहित प्रदेश भर के जिला अस्पतालों की ओपीडी में ड्यूटी टाइम के दौरान डॉक्टर गायब रहे और उने कमरे के बाहर मरीजों की लाइन लगी है तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा. यही नहीं अगर वार्ड में कुत्ता घूमता हुआ मिला तो संबंधित अस्पताल के अधीक्षक को नोटिस दिया जाएगा. दो घंटे के अंदर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. यह संभव हो रहा है एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र की स्थापना से. स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्थापित इस एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र का ट्रायल पूरा हो गया है और अब 24 अगस्त को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इसका उद्घाटन करेंगे.
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की निगरानी बढ़ाने के के लिए नई पहल शुरू की गई है. स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्थापित इस एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र के पहले चरण में जिला स्तरीय 108 अस्पतालों को जोड़ा गया है. इन अस्पतालों में 16 जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिन्हें महानिदेशालय में स्थापित केंद्र से जोड़ा गया है. इस केंद्र से अस्पताल के सभी 16 स्थानों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. इसके लिए 40 कर्मियों की टीम लगाई गई है. टीम से मिलने वाले इनपुट का निस्तारण करने के लिए संयुक्त निदेशक स्तर के तीन अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.
इन स्थानों की होगी निगरानी
पर्चा काउंटर, ओपीडी, वार्ड, आईसीयू, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, ओटी कॉम्पलेक्स, मरीज लॉबी, नर्सिंग स्टेशन, व्हीलचेयर व स्ट्रेचर स्थल, दवा काउंटर, कैंटीन, मुख्य गेट, इमरजेंसी