Agra News: 13 feet long and 55 kg python rescued in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में निकला इतना बड़ा अजगर कि देखते ही उड़ गएहोश. 55 किलो वजन के इस अजगर को रेस्क्यू किया गया…
आगरा मेंवाइल्ड लाइफ एसओएसए ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में गिरे एक 13 फुट लंबे और 55 किलो वजनी के अजगर को रेस्क्यू किया है. यह भारतीय रॉक अजगर आगरा के किरौली में एक गहरे कुएं में पाया गया. लोगों ने इसे देखा तो इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ एसओएस को दी. बचाव कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कुंए से अजगर को रेस्क्यू किया. इसे रेस्क्यू करने में काफी समय लगा.
टीम ने इसके लिए एक अनूठा तरीका अपनाते हुए कुएं में में एक जूट का बैग डाला. इसके बाद बचावकर्मियों में से एक ने धीरे—धीरे अजगर को बैग की ओर मोड़ते हुए उसे सुरक्षित बैग के अंदर पहुंचाया. काफी प्रयासों के बाद अजगर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि “अजगरों की यह बढ़ी हुई उपस्थिति मौसम में बदलाव और फ़सल कटाई की गतिविधियों का स्वाभाविक परिणाम है, जिसके कारण अजगर सुरक्षित आराम की जगह की तलाश में आते हैं। हम किसानों के सहयोग एवं सहायता की सराहना करते हैं, जिससे हमें इन जानवरों की रक्षा करने में मदद मिलती है, और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।”