आगरालीक्स…आगरा के 9 कांवड़ियों सहित 13 कांवड़िए सड़क दुर्घटना में घायल. कासगंज—सोरों मार्ग पर टाटा मैक्स और एंबुलेंस में हुई आमने सामने की भिड़ंत
सादाबाद में सड़क एक्सीडेंट में 6 कांवड़ियों की मौत की घटना के के बाद रविवार—सोमवार रात को कांवड़ियों के साथ एक्सीडेंट हो गया. कासगंज—सोरो मार्ग पर टाटा मैक्स और एंबुलेंस में हुई आमने सामने की भिडंत में 13 कांवड़िएं घायल हो गए हैं. इनमें 9 कांवड़िए आगरा के हैं, जबकि अन्य कासगंज जिले के हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जहां से दो गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

ये कांवड़िए हुए घायल
राजाबाबू निवासी खंदौली
यश निवासी खंदौली
अर्पित पुत्र मुकेश निवासी खंदौली
जनक सिंह पुत्र नवाब निवासी खंदौली
सोनू पुत्र नारायण सिंह निवासी खंदौली
संजीव पुत्र दामोदर निवासी खंदौली
राजवीर पुत्र भूरी सिंह निवासी खंदौली
सुग्रीव पुत्र जगदीश निवासी खंदौली
सत्यम पुत्र भगवानदास निवासी बाह
राहुल पुत्र धर्मवीर निवासी गंजडुंडवारा
धीरज पुत्र राजवीर निवासी कासगंज
राजबहादुर पुत्र श्यामलाल निवासी कासगंज
द्वारका पुत्र बाबूराम निवासी अमापुर बीनपुर कला
टाटा मैक्स में सवार हो गए थे सभी
बताया जाता है आगरा के खंदौली से सभी लोग टाटा मैक्स में सवार होकर लहरा गंगा घाट जा रहे थे. रास्ते में कासगंज के लोग भी मैक्स में सवार हो गए.