Agra News: 13th National Voters Day will be celebrated in Agra on the theme of ‘Nothing like voting, I vote for sure’…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 13th national voters day पर ली जाएगी ये शपथ. वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें की थीम पर जानिए आगरा में कहां—कहां होंगे इसके आयोजन
अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त भारत सरकार, राज्य सरकार, अर्द्धसरकारी कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो /प्रधानाचार्यो तथा कारखानों में कार्यरत् अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2023 बुधवार को अपरान्हः 01 बजे के बाद आगरा में तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे“ की शपथ ली जायेगी।

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर तथा जिला मुख्यालय पर सूरसदन, प्रेक्षागृह, एमजीरोड, आगरा में मनाया जायेगा। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उक्त शपथ भी दिलायी जायेगी। उन्होंने बताया है कि तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता की थीम “वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें हम“ (Nothing like voting, I vote for sure) हैं।