Agra News: Called on National Girl Child Day in Agra – ‘Our daughters, our identity’…#agranews
आगरालीक्स…. ‘‘यदि सृष्टि चलानी है,तो कन्या संतान बचानी है”. आगरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया आहृवान — ‘हमारी बेटियां, हमारी पहचान’.
आज “राष्ट्रीय बालिका दिवस“ के अवसर पर जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण रैली/गोष्ठी का आयोजन शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, आवास विकास, आगरा पर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा विभिन्न बालिका विषयों के पोस्टर, होर्डिंग लेकर जनजागरूकता रैली निकाली। रैली को हरी झंडी जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. नीलम रानी, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके राहुल, आईएमए के सचिव डॉ. पंकज नगाइच, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज की प्रिंसिपल आशा कपूर ने दिखाई।

इसके बाद कॉलेज के मैदान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. नीलम रानी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हम 2009 से मना रहे हैं, 24 जनवरी के दिन ही पहली बार हमारे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने शपथ ली थी। उसी उपलक्ष्य में आज के दिन बालिका दिवस मनाया जाता है, उन्होंने बेटियों व बेटों में भेदभाव न करने, बेटियों के लिए उच्च शिक्षा, उनके पोषण, स्वास्थ्य को बेटों की तरह करने की बात कही। गोष्ठी को जिला सूचना अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां आज अंतरिक्ष तक उड़ान भर रही हैं, बेटियों से भेदभाव करने, उन्हें आगे बढ़ने के मौके ना देने से हम विकसित राष्ट्र नहीं बन सकते, हमें परमवैभव पर पहुंचना है तो बेटियों को बेटों की तरह ही प्राथमिकता देकर उन्हें आगे बढ़ाना होगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की अपील का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को इस मुहिम के समर्थन में अपना योगदान देना चाहिए। संगोष्ठी में आईएमए सचिव डॉ. पंकज नगाइच ने कहा कि बेटियों के लिए आज बहुत से शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं, इनमें और तेज़ी लानी होगी। आज भी बेटियों के स्वास्थ्य हेतु घरों में जागरूकता का अभाव है। हमें इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सोच में बदलाव आए। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है, स्वास्थ्य विभाग इस हेतु लगातार प्रयास कर रहा है, इस मुहिम में जन सहयोग भी मिल रहा है, बेटियों के प्रति हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, बेटियां भी बेटों की तरह अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व बेटियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईएमए के पदाधिकारी, कॉलेज का समस्त स्टाफ, विभिन्न समाजसेवी एवं एनजीओ के वालंटियर उपस्थित रहे।