Agra News : 20 old year woman rescue from car by villagers in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में चलती कार में युवती की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए, युवती को उसके फ्रेंड घुमाने के बहाने लेकर आए थे.

और उसे पिनाहट के चंबल में घुमाते रहे, लोगों ने युवती को मुक्त कराया। पुलिस द्वारा युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।
थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह का मीडिया से कहना है कि 20 वर्षीय रामबाग क्षेत्र की रहने वाली युवती की फेसबुक के माध्यम से फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले युवक से दोस्ती हुई, युवक ने युवती को बटेश्वर घूमने के लिए बुलाया। सोमवार सुबह युवती फेसबुक फ्रेंड के साथ नीले रंग की कार से बटेश्वर घूमने के लिए निकली, कार में उसका एक और दोस्त आ गया। युवती को दोनों कार से बटेश्वर नहीं ले गए, पिनाहट के चंबल के बीहड़ में घुमाते रहे।
कार दौड़ाने पर मचाया शोर
शाम आठ बजे से कार में ही घुमाते रहे। युवती ने घर जाने के लिए कहा तो युवकों ने कार बाह की तरफ दौड़ा दी। युवती ने कार का शीशा खोला और शोर मचा दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने कार की घेराबंदी कर ली और युवती को कार से उतार लिया।
कार लेकर भाग गए युवक
ग्रामीण युवती से पूछताछ करने लगे, इसी बीच दोनों युवक कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है, मेडिकल कराने के बाद परिजनों को युवती सौंपी जाएगी।