आगरालीक्स…आगरा में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर गमलों में लगे 201 तुलसी पौधे बांटे गए. जिसे दिया उससे उसके संरक्षण का वचन भी लिया..
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज बुधवार को “पर्यावरण मित्र” एवं “सत्यमेव जयते” संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में स्पीड कलर लैैब, संजय प्लेस, आगरा पर राहगीरों को गमलों में लगे हुए 201 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधों के महत्व को बताया गया एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।पर्यावरण मित्र के संस्थापक व सत्यमेव जयते के ट्रस्टी अनिल गोयल ने बताया कि पौधों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सत्यमेव ट्रस्ट की ओर से एक ट्री एम्बुलेंस भी शहर में संचालित है।
कार्यक्रम में गौतम सेठ, अनिल कुमार ( एड.) ,नंदकिशोर गोयल, रवि बंसल, राम भाई, रवि अग्रवाल, शेखर गोयल, हरीश वासवानी, पर्यावरण प्रेमी चन्द्र शेखर शर्मा, संजय गोयल, प्रवीण बंसल, श्रीमती प्रमिला शर्मा एडवोकेट, विपुल बंसल, धर्मेंद्र अग्रवाल, रोनित अग्रवाल, पी के उपाध्याय,मनीष श्रीवास्तव, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राहुल कुलश्रेष्ठ, रोहतान सिंह, देवेंद्र थापर, पूनम सोलंकी, भावना मिश्रा, उमा दत्त शर्मा, सुशील चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।