आगरालीक्स…आगरा के एसएन में डॉ. रिचा और डॉ. शिवम को दिया गया सर्वश्रेष्ठ एमडी पीडियाट्रिक्स छात्र का डॉ. रमेश प्रसाद गोल्ड मेडल…
एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एक भव्य समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ एमडी पीडियाट्रिक्स छात्र को ‘डॉ. रमेश प्रसाद गोल्ड मेडल’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. रिचा सिंघल और डॉ. शिवम शर्मा को दिया गया. इस मेडल का उद्देश्य युवा पीडियाट्रिशियन्स को प्रोत्साहित करना और डॉ. रमेश प्रसाद की विरासत को मान्यता देना है। डॉ. रमेश प्रसाद अपने समय के एक प्रमुख और प्रतिष्ठित डॉक्टर थे, जो चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाने जाते थे। इस पुरस्कार समारोह में डॉ. रमेश प्रसाद के परिवार के सदस्य उपस्थित थे, जिनमें उनकी पत्नी स्नेह प्रसाद, वरिष्ठ पीडियाट्रिशियन डॉ. पीयूष प्रसाद, डॉ. अनु प्रसाद, रोहिन प्रसाद और डॉ. सुकृति प्रसाद शामिल थे। समारोह के दौरान आगरा के विभिन्न प्रतिष्ठित डॉक्टर भी मौजूद थे।
डॉ. पीयूष प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि हम पिताजी की स्मृति में इस गोल्ड मेडल को प्रस्तुत कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह मेडल युवा डॉक्टरों को उनके करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।” समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ. रमेश प्रसाद के योगदान को याद किया और उनकी चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। यह गोल्ड मेडल न केवल एक पुरस्कार है, बल्कि एक प्रेरणा भी है जो युवा पीडियाट्रिशियन्स को उनके पेशेवर जीवन में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करेगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, एचओडी पीडियाट्रिक्स डॉ. नीरज यादव, सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. राजेश्वर दयाल, सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. राकेश भाटिया, सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. सुनील अग्रवाल के साथ गायनेकॉलोजी विभाग की एचओडी डॉ. रिचा सिंह व डॉ. दिव्या श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं.