आगरालीक्स ……आगरा में होटल में रात को दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मनाकर लौट रही युवती की मौत, कार में युवती के साथ युवक थे, पुलिस हादसा बता रही है, परिजनों ने युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
आगरा के बसई निवासी 21 वर्ष की पूनम शुक्रवार को दोस्तों के साथ फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए निकली थी, रात 10 बजे पूनम की मां रमादेवी ने फोन किया तो फोन स्विच आफ था। रात तक पूनम के घर न लौटने से परिजन परेशान हो गए। रात एक बजे पूनम के रिश्तेदार श्याम शर्मा पर पुलिस का फोन आया, उन्होंने बताया कि पूनम का हादसा हो गया है उसे एसएन इमरजेंसी लेकर गए हैं।

शव भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस
परिजनों का कहना है कि वे जब एसएन इमरजेंसी पहुंचे तो उन्हें बताया कि पूनम की मौत हो चुकी है और शव पोस्टमार्ट हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पूनम की हत्या का आरोप लगाते हुए तोरा चौकी पर शव रख दिया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पुलिस का यह है कहना
इस मामले में पुलिस का कहना है कि कार में युवती और उसके दोस्त थे, जेपी होटल के पास कार एक वाहन से टकरा गई। युवती गंभीर घायल हो गई, जबकि एक युवक भी घायल हुआ था उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। युवती को एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।