Agra News: 22 people were selected for free cataract operation in the camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 22 लोगों का होगा निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन. रोटरी क्लब आगरा वेस्ट के सिंगी गली में लगाया गया निशुल्म मोतियाबिंद कैम्प…
श्री चेतन बिहारीलाल बागवाला, सत्यवती बागवाला एंव कौशल किशोर बागवाला की स्मृति में रोटरी क्लब आफ आगरा वेस्ट की ओर से आज निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए कैम्प लगाया गया. आगरा के सिंगी गली राजा बागवाला मंदिर पर लगाए गए इस कैम्प में दोपहर दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक लोगों को देखा गया. कैम्प में करीब 140 पेशेंट पहुंचे जिनमें से 22 मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चुना गया. कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संचित गुप्ता द्वारा उपचार किया गया.

कैम्प के संयोजक प्रदीप शर्मा (मोनू भाई) ने बताया कि पिछले साल भी 49 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद आपेरशन इस कैम्प के माध्यम से कराया गया था. आज के कैम्प कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. वनज माथुर, पं. गजाधर नौटियाल, संदीप शर्मा, राजीव लवानियां, प्रकाश वशिष्ठ, दिलीप कुमार मौजूद रहे.