Agra News : 25 old year old married woman dead body found in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में दक्षिणी बाईपास के पास युवती का खून से लथपथ शव मिला है, शव के पास दुपट्टा और चप्पल पड़ी हुई थी। युवती की उम्र 25 साल, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा में मंगलवार सुबह दक्षिणी बाईपास पर थाना मलपुरा के गांव सिरौली के पास युवती का शव पड़ा हुआ था, राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है, गले पर कट का निशान था और खून बह रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुला लिया, घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
शादीशुदा युवती, की गई हत्या
युवती की मांग में सिंदूर था इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती शादीशुदा है। युवती के शव के पास ही दुपट्टा और चप्पल भी पड़े हैं। युवती की हत्या की गई है, पुलिस युवती की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।