PM Modi hoisted the tricolor flag on the Red Fort for the 10th time, called for the removal of familyism and corruption from the country
नईदिल्लीलीक्स… स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराया। देश को परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण से मुक्ति का आह्वान।
दस साल की उपलब्धियां गिनाईं, भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर देशवाशियों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के 10 साल के कार्यों को गिनाया। साथ ही 2024 में फिर लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराने की बात कही। डेढ़ घंटे के भाषण में मणिपुर का भी उल्लेख किया। जन औषधि केंद्र और खोलने और भारत के विश्व की तीसरी महाशक्ति बनने की बात कही।
समारोह में पीएम लोगों से मिले
लाल किले से अपना संबोधन खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शामिल हुए लोगों से मिले और कई लोगों ने उन्हें गिफ्ट भी दिए।
कविता के साथ समाप्त किया भाषण

अपना भाषण समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक कविता का जिक्र किया और कहा, ‘चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम।
आजादी के 76 वर्ष पूर्ण, 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना
भारत ने आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है।