Agra News : Laser Show may start at Shaheed Smarak, Sanjay Place Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में संजय प्लेस चमकने लगेगा, शहीद स्मारक पर लेजर शो शुरू किया जाएगा।

कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को एडीए की 14 योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने शहीद स्मारक में लेजर शो के लिए प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए तथा छोटे बड़े बच्चों के लिए पार्क बनाने और पार्क में बेंच टेबल आदि लगाने हेतु निर्देशित किया तथा रामबाग तक लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बकाया न देने वालों के आवंटन किए जाएं निरस्त
आगरा विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं इनर रिंग रोड, आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट, आगरा चौपाटी, ताज नगरी स्थित जोनल पार्क, जूता प्रदर्शनी प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र (शू प्लाजा) से संबंधित समीक्षा की, जिसमें मंडलायुक्त महोदया ने प्राधिकरण द्वारा विकसित 14 योजनाओं में बकाया धनराशि की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त किए जाने हेतु निर्देशित किया,उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बकाया धनराशि जमा कराने हेतु नियमानुसार समय देने के उपरांत भी यदि धनराशि जमा नहीं कराई जाती है तो ऐसे अवंटियों को चिन्हित करते हुए आवंटित संपत्ति के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए, उन्होंने शू प्लाजा की समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख सचिव से वर्चुअल वार्ता कर एमएसएमई को जोड़ा जाए, जनहित पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण करने,प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण कराकर पोर्टल पर प्रपत्र हस्ताक्षर कराकर उसी दिन अपलोड करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में इनर रिंग रोड व ईस्ट गेट से साउथ गेट तक नए मॉडल में शेड व सेल्फी प्वाइंट एवं फूलों को लगाए जाने हेतु निर्देशित किया।साथ ही फसाड, लाइटिंग व पेंटिंग पूरे शहर में कराने के भी निर्देश दिए।उन्होंने शहीद स्मारक में लेजर शो के लिए प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए तथा छोटे बड़े बच्चों के लिए पार्क बनाने और पार्क में बेंच टेबल आदि लगाने हेतु निर्देशित किया तथा रामबाग तक लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे।