आगरालीक्स…आगरा के उन 25 शिक्षकों का सम्मान किया गया जो बच्चों के भविष्य गढ़ने में पूरी निष्ठा और लगन से लगते हैं..जानिए कौन हैं वो 25 शिक्षक
कहते हैं कि किसी को सबसे उच्च स्थान पर बिठाना हो तो शिक्षकों को बिठाओ क्योंकि वे समाज के नायक हैं। इसी भावना के साथ रोटरी क्लब आगरा ग्रेस और रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने संयुक्त रूप से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें शहर के प्रतिष्ठित स्कूल और काॅलेजों के उन शिक्षकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया जो अपना काम पूरी निष्ठा और लगन के साथ कर रहे हैं।
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के सभागार में शाम 4.30 बजे से आयोजित समारोह में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डाॅ. नीलम मेहरोत्रा ने कहा कि इन सभी शिक्षकों ने अपनी अध्यापन शैली, विविध नवाचार एवं सामाजिक दायित्वों से नए आयाम स्थापित किए हैं। सचिव शीनू कोहली ने कहा कि इन सभी शिक्षकों के छात्र आज दुनिया भर की सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं पर उच्च पदों पर काबिज हैं। वहीं रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष संजय बंसल ने शिक्षकों को उनकी सेवाओं के प्रति आभार कहा।
सचिव डाॅ. अमोल शिरोमणि ने कहा कि शिक्षक ही एक सभ्य और सशक्त समाज के निर्माण करते हैं। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं संस्थापक अध्यक्ष और सचिव डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने शिक्षकों को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्ने भेंट कर सम्मानित किया और यह उम्मीद जताई कि शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित शिक्षकों के कार्य अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय होंगे। उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि यह सभी शिक्षक अपने विद्यालय के सुव्यवस्थित रखने के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता प्रदान करते हैं।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
- सेंट पैट्रिक्स गर्ल्स इंटर काॅलेज से अर्पित चटर्जी
- एक पहल पाठशाला से ईभा शर्मा
- एक पहल से मनीष राय
- सेंट पीटर्स इंटर काॅलेज के अनुभव खंडेलवाल
- सेंट काॅनरेड्स इंटर काॅलेज से प्रेम तनेजा
- सेंट काॅनरेड्स इंटर काॅलेज से निष्ठा त्रिपाठी
- सेंट जाॅसेफ कीं पूनम गौतम
- सेंट जाॅन्स इंटर काॅलेज कीं राधा पुंज
- सेंट पैट्रिक्स गर्ल्स इंटर काॅलेज कीं श्रेया पाठक
- शिक्षक प्रीति सिंह
- सेंट जाॅन्स गर्ल्स इंटर काॅलेज कीं श्यामली चतुर्वेदी
- सेंट पाॅल्स काॅलेज कीं इंदु सिंह
- सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर काॅलेज कीं मधु ग्रोवर
- चंद्र बालिका इंटर काॅलेज कीं शदामा अजीज
- विनीता अग्रवाल
- स्मृति श्रीवास्तव
- रक्षित जाॅन
- सेंट एंथनीज कीं आभा शर्मा
- सेंट जाॅन्स काॅलेज कीं डाॅ. शोभा शर्मा
- महर्षि परशुराम इंटर काॅलेज के डाॅ. समीर भूषण
- सेंट एंथनीज कीं विदुला माथुर
- शारदा वल्र्ड स्कूल के आशीष मोहन
मानसिक स्वास्थ्य पर बात हुई
शिक्षक सम्मान समारोह के इस मौके पर मानसिक स्वास्थ्य पर भी बात हुई। इसमें विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। डाॅ. राकेश भाटिया और डाॅ. आशुतोष गुप्ता ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर जिद करना, चिल्लाना, पैरेंट्स की बात न सुनना, गुस्सा करना या चिड़चिड़ाना जैसे लक्षण सामान्य नहीं होते। यदि बच्चा लगातार ऐसा व्यवहार करता है तो वह किसी परेशानी में है। मेंटल डिस्आॅर्डर किसी तरह की बीमारी नहीं है लेकिन यह एक स्थिति है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी को भी हो सकती है। इसी स्थिति का समय-समय पर आंकलन करते रहना और यदि आवश्यक हो तो चिकित्सकों की सलाह लेते रहना जरूरी है।
ये रहे मौजूद
डॉ एमसी गुप्ता, डॉ शरद गुप्ता, डॉ सुषमा गुप्ता, रुनू दत्ता, प्रीति अग्रवाल, सीमा सिंघल, शिल्पा अग्रवाल, मीनाक्षी मोहन, दीपिका गुप्ता, गरिमा मंगल, रोहित माथुर, अम्बरीश पटेल, शशि शिरोमणि, संजय गोयल, डॉ नरेंद्र शुक्ला, समीर गोयल माथुर, यादराम वर्मा, रत्ना शैल, ज्योति बंसल आदि।