Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Police arrested the thief who was going to marry on the way…#agranews
आगरालीक्स…दूल्हा बना चोर, बारात लेकर जा रहा था निकाह करने, रास्ते में मिल गई पुलिस….
यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने निकाह करने जा रहे दूल्हे को रास्ते से ही अरेस्ट कर लिया. वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर जा रहा था लेकिन रास्ते में उसे पुलिस मिल गई और पुलिस उसे अरेस्ट कर थाने ले आई.
हाथरस बार्डर पर किया अरेस्ट
सिकंदराराऊ के बड़ा मुहल्ला में फैसल पुत्र शकील रहता है. उसका निकाह अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के भुजपुरा में रहने वाली युवती के साथ तय हुआ था. शादी की सारी रस्तें पूरी हो चुकी थी और कल वह बारात लेकर अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ अलीगढ़ जा रहा था. वह हाथरस बार्डर पार करके अलीगढ़ पहुंचा ही था कि वहां अकराबाद पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने टोल के पास से आरोपी दूल्हे को अरेस्ट कर लिया और मेंहदी लगे हाथ में हथकड़ी डाली दी और अपने साथ थाने ले आई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अकराबाद थाने में चोरी के दो दो मामलों में नामजद था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उसकी शादी हो रही है और वह बारात लेकर अलीगढ़ जा रहा था.
इधर दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद परिवार और रिश्तेदार थाने पहुंच गए और थाने पर जमावड़ा लग गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी को नहीं छोड़ा और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने लोगों की आपसी सहमति के बाद दूल्हे के बड़े भाई चांद मियां के साथ दुल्हन का निकाह करा दिया.