Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News : 256 illegal colonies in Agra, ADA Officers warn buyers #agranews
आगरालीक्स …..आगरा में 256 अवैध कॉलोनी और 17 हजार अवैध निर्माण हैं। एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि फ्लैट और प्लाट खरीद रहे हैं तो नक्शा जरूर देख लें। नक्शा एडीए में भी है कि नहीं, इसका भी मिलान कर सकते हैं। एडीए कार्यालय में संपर्क कर कालोनी के बारे में जानकारी ले सकते हैं कि यह अवैध तो नहीं है।

आगरा में एडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को सील किया जा रहा है। एक महीने से कार्रवाई तेज हो गई है। एडीए की टीम ने नक्शा पास कराए बिना बन रही राधेश्याम कॉलोनी फेज टू, शमसाबाद रोड के 16 फ्लैट सील कर दिए। इससे पहले भी कई कॉलोनी और निर्माण कार्य सील किए जा चुके हैं।
इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां
सिकंदरा, रुनकता, शास्त्रीपुरम, पथौली, कालिंदी विहार, कुबेरपुर, शमसाबाद, फतेहाबाद रोड
नक्शे में ये जरूर देखें
फ्लैट और प्लाट खरीदने से पहले एडीए का नक्शा देख लें, इसमें एडीए की मुहर और तिथि दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही नक्शे में फ्लैट और प्लाट की संख्या भी दर्ज होना अनिवार्य है। इसके बाद ही फ्लैट और प्लाट खरीदें।
जूनियर इंजीनियर के कार्य क्षेत्र बदले
एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ताजगंज वार्ड के जूनियर इंजीनियर पंकज शुक्ला को रकाबगंज और कैंट वार्ड का भी कार्य सौंप दिया है। उनकी मदद के लिए जूनियर इंजीनियर केपी सिंह भी तैनात किए गए हैं। मनोज राठौर को हरीपर्वत वार्ड दो की भी जिम्मेदारी दी गई है।