Agra News : 28 doctor running 90 hospital & pathology lab, Notice issued
आगरालीक्स …आगरा के 28 डॉक्टर दागी, अपनी डिग्री किराए पर देकर झोलाछाप से चलवा रहे हॉस्पिटल और पैथोलाजी लैब। 90 हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब किए गए चिन्हित, डॉक्टर और हॉस्पिटल संचालकों को दिए गए नोटिस।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि एक डॉक्टर एक ही हॉस्पिटल में पूर्णकालिक चिकित्सक के रूप में रह सकता है लेकिन जांच में सामने आया है कि 28 डॉक्टर ऐसे हैं जिनका नाम 90 हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब में दर्ज है। कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जिनके नाम दो से लेकर पांच हॉस्पिटल और लैब में दर्ज हैं। ऐसे 28 डॉक्टरों को नोटिस दिया गया है, नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हॉस्पिटल संचालकों को भी नोटिस दिया गया है।
एक डॉक्टर के नाम पांच जगह
स्वास्थ्य विभाग की जांच में एक और बड़ा मामला आया है। अलीगढ़ के मूल रूप से निवासी डॉ. मनीष कुमार वाष्र्णेय के नाम चार पैथोलॉजी लैब और एक हॉस्पिटल में दर्ज है। उन्हें भी नोटिस जारी किया गया, इसमें उन्होंने जवाब दिया है कि उनका नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पैथोलॉजी और हॉस्पिटल संचालकों को भी नोटिस दिया है।
एक लाख रुपये में किराए पर डिग्री
यह भी सामने आया है कि डॉक्टर अपनी डिग्री झोलाछाप को हर महीने एक लाख रुपये लेकर किराए पर दे रहे हैं, इसी डिग्री से अस्पताल और पैथोलाजी लैब चल रहे हैं। इन पर स्वास्थ्य विभाग नजर नहीं रख रहा है।