आगरालीक्स…आगरा की कॉलोनियों में फेरी लगाकर राशन के चावल खरीदे जा रहे हैं. आवास विकास कॉलोनी के एक घर में मिला 31.5 कुंतल राशन का चावल. कालाबाजारी का बड़ा खेल
आगरा की कॉलोनियों, मोहल्लों में साइकिल, बाइक पर फेरी लगाकर चावल खरीदने वाले लोग आपने देखे ही होंगे. ये लोग राशन के चावल को बहुत ही कम दामों में खरीदते हैं और इन राशन के चावलों को राशन माफियाओं द्वारा लिया जाता है जो कि इन्हें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं.
घर में मिला 31.5 कुंतल राशन का चावल
बुधवार को पूर्ति विभाग ने आवास विकास कॉलेनी के एक घर से 31.5 क्विंटल राशन का चावल पकड़ा है. जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे करीब उन्हें सूचना मिली थी कि आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 1 स्थित मकान नंबर 114 में कालाबाजारी करके लाया गया राशन का चावल रखा है. इस पर दोपहर तीन बजे यहां छापा मारा. आसपास पता किया तो मकान मालिक ने छह महीने पहले किसी शीतल देवी नामक महिला को मकान किराए पर दे दिया था. मौके पर मकान पर ताला पड़ा था.
मकान मालिक से शीतल देवी का नंबर लेकर फोन मिलाया गया तो फोन नहीं उठा. कई बार मिलाने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया. इस पर जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला शीतल देवी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
सितंबर माह में ही बिचपुरी में टीम ने गोदाम पर छापा मारकर 28 टन करीब राशन का चावल पकड़ा था. इसके बाद राजपुर चुंगी में एक बंद मकान पर छापे में विभाग को 40 क्विंटल से अधिक चावल मिला था. तीन दिन पहले ही सैंया खेरागए़ रोड पर गांव जोधपुरा में एक मार्केट की दो दुकानों में विभाग को राशन का 350 किलो चावल और 450 किलो बाजारा मिला था.