Saturday , 21 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Agra News: 31.5 quintal ration rice found in a house in Awas Vikas Colony…#agranews
टॉप न्यूज़

Agra News: 31.5 quintal ration rice found in a house in Awas Vikas Colony…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की कॉलोनियों में फेरी लगाकर राशन के चावल खरीदे जा रहे हैं. आवास विकास कॉलोनी के एक घर में मिला 31.5 कुंतल राशन का चावल. कालाबाजारी का बड़ा खेल

आगरा की कॉलोनियों, मोहल्लों में साइकिल, बाइक पर फेरी लगाकर चावल खरीदने वाले लोग आपने देखे ही होंगे. ये लोग राशन के चावल को बहुत ही कम दामों में खरीदते हैं और इन राशन के चावलों को राशन माफियाओं द्वारा लिया जाता है जो कि इन्हें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं.

घर में मिला 31.5 कुंतल राशन का चावल
बुधवार को पूर्ति विभाग ने आवास विकास कॉलेनी के एक घर से 31.5 क्विंटल राशन का चावल पकड़ा है. जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार​ सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे करीब उन्हें सूचना मिली थी कि आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 1 स्थित मकान नंबर 114 में कालाबाजारी करके लाया गया राशन का चावल रखा है. इस पर दोपहर तीन बजे यहां छापा मारा. आसपास पता किया तो मकान मालिक ने छह महीने पहले किसी शीतल देवी नामक महिला को मकान किराए पर दे दिया था. मौके पर मकान पर ताला पड़ा था.

मकान मालिक से शीतल देवी का नंबर लेकर फोन मिलाया गया तो फोन नहीं उठा. कई बार मिलाने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया. ​इस पर जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला शीतल देवी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

सितंबर माह में ही बिचपुरी में टीम ने गोदाम पर छापा मारकर 28 टन करीब राशन का चावल पकड़ा था. इसके बाद राजपुर चुंगी में एक बंद मकान पर छापे में विभाग को 40 क्विंटल से अधिक चावल मिला था. तीन दिन पहले ही सैंया खेरागए़ रोड पर गांव जोधपुरा में एक मार्केट की दो दुकानों में विभाग को राशन का 350 किलो चावल और 450 किलो बाजारा मिला था.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Audition of local artists for Taj Mahotsav 2025 on 28 and 29 December…#agranews

आगरालीक्स…#tajmahotsav2025 में अपने हुनर को दिखाना चाहते हैं तो भाग लें इस...

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: The stone of the wall of the south gate of Taj Mahal broke and fell…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bulldozer runs on illegally constructed colony on VIP Road of Agra

आगरालीक्स…आगरा के वीआईपी रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर...

टॉप न्यूज़

Agra News: Fire broke out from room heater, guard died

आगरालीक्स…आगरा में ठंड से बचने के लिए सो रहे गार्ड के लिए...