आगरालीक्स…दुखद, बांकेबिहारी मंदिर में 35 साल के श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबियत. मौत..
वृंदावन के श्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार को एक श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई. मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव भी था, अचानक उसकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है, उसके पास मिले सामान आदि से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण पिछले कई दिनों से श्रद्धालुओं की तबियत खराब होने और बेहोश होने की खबरे सामने आ रही हैं. गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा रही. सुबह से ही भीड़ का दबाव बढ़ने लगा जो कि समय बीतने के साथ और अधिक हो गया. सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर एक श्रद्धालु की अचानक तबियत खराब हो गई. मंदिर के सुरक्षाकर्मी उसे गेट नंबर एक से निकालकर बाहर लाए और उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 35 साल के करीब है. उसके पास हल्दीराम का बिल, कंघा, चश्मा आदि मिला है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.