Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News : 35 year old Jeweller died in accident at Speed Colour Lab crossing in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एमजी रोड पर हादसे में युवा कारोबारी की मौत, कार से स्कूटी टकराई। गंभीर हालत में कारोबारी को अस्पताल लेकर पहुंचे, मौत हो गई। ( Agra News : 35 year old Jeweller died in accident at Speed Colour Lab crossing in Agra)
आगरा के एमजी रोड पर गुरुवार रात को भीषण हादसा हुआ। एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब क्रोसिंग पर कार और स्कूटी में टक्कर हो गई, भीषण टक्कर में 35 साल के ज्वैलर सौरभ चोपड़ा को गंभीर चोट आई, उन्हें एसएन लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी की जांच में जुटी पुलिस
स्पीड कलर लैब क्रोसिंग पर कार ने स्कूटी सवार ज्वैलर सौरभ को चपेट में ले लिया, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी मौत हो गई, पुलिस स्पीड कलर लैब के आस पास के सीसीटीवी चेक कर रही है, जिससे पता चल सके कि घटना कैसे हुई। कार चालक कौन था।
दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे कारोबारी
चोपड़ा ज्वैलर्स दीवानी पर ज्वैलर सौरभ चोपड़ा के परिवार का ज्वैलरी शोरूम है। वे गुरुवार रात को अपने स्कूटी से दोस्त को भगवान टॉकीज छोड़ने गए थे, वहां से लौट रहे थे। स्पीड कलर लैब क्रोसिंग पर कार से स्कूटी टकरा गई। पुलिस जांच में जुटी है।