Agra News 46 year old doctor found dead in Naturopathy Center, Bateshwar, Bah#Agra
आगरालीक्स …Agra News : .आगरा के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में डॉक्टर का शव मिला है, पुलिस ने एक हिरासत में लिया। ( Agra News 46 year old doctor found dead in Naturopathy Center, Bateshwar, Bah)
आगरा के बाह के बटेश्वर में साईं शिक्षण संस्थान का प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र है। केंद्र पर 46 साल के डॉ. योगेश कुमार कार्यरत हैं। एक बाबा भी केंद्र पर रहते हैं। सुबह केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मी सीमा सुबह 9.30 बजे पहुंची। उन्होंने केंद्र का दरवाजा खुलवाया तो अंदर डॉक्टर का शव पड़ा हुआ था। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस पहुंच गई।
बाबा से की जा रही पूछताछ
पुलिस ने डॉक्टर योगेश कुमार के परिजनों को सूचना दी, वे भी पहुंच गए। केंद्र पर कार्यरत अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। केंद्र पर एक बाबा रहते हैं, उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।