आगरालीक्स ….आगरा के एंबुलेंस चालक की हत्या, घर के बाहर सो रहा था एंबुलेंस चालक। पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के थाना निबोहरा के गांव पछाय धनौला के रहने वाले 35 साल के लीलाधर बुधवार रात को घर के बाहर सो रहे थे, उनकी पत्नी सुबह के समय घर के बाहर आई तो चारपाई पर लीलाधर का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उनके मुंह से चीख निकलने पर आस पास के लोग भी आ गए। डांग स्क्वाइड की मदद लेने के साथ ही पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
एम्स दिल्ली में चलाते थे निजी एंबुलेंस
पुलिस की जांच में सामने आया है कि लीलाधर एम्स दिल्ली में निजी एंबुलेंस चलाते थे, उनकी पत्नी यही रह रही थी। जुलाई में वे एंबुलेंस का काम छोड़कर आगरा आ गए थे और गांव में रहकर दूध का काम करना शुरू किया था।