Agra News : Five arrested in Police encounter in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पांच अरेस्ट, एक घायल, लूट के दौरान व्यापारी भिड़ गया था बदमाशों से।
आगरा की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात निवासी कालीचरन वर्मा की घर पर ही दुकान है। वे मंगलवार सुबह दुकान पर थे। इसी दौरान तीन बदमाश आए और उनके गले से एक लाख कीमत की सोने की चेन लूट कर भागने लगे। कालीचरन वर्मा ने बदमाशों का मुकाबला किया लेकिन बदमाशों ने तमंचे की बेट सिर पर मारकर उन्हें घायल कर दिया था और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे।
पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश अरेस्ट
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि सीसीटीवी की जांच की गई, इससे बदमाश चिन्हित कर लिए गए। गुरुवार को पथौली नहर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, पुलिस को देख बदमाश भागने लगे, पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई उसने अपना नाम अनीश बताया है, पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है।