Thursday , 2 January 2025
Home आगरा Agra News : 353 water tank work in progress in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : 353 water tank work in progress in Agra #agra

आगरालीक्स ….आगरा में 353 पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। ( Agra News : 353 water tank work in progress in Agra)


मेघा कंपनी द्वारा अपनी प्रगति में 353 पानी की टंकियां के निर्माण का कार्य प्रगति पर है बताया गया है, परंतु वास्तविकता में 176 पानी की टंकियों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। रिपोर्ट में मैनपॉवर की स्थिति प्रदर्शित न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मेघा कंपनी के विरुद्ध कार्यों में शिथिलता बरतने तथा ओवर रिपोर्टिंग को इंगित करते हुए पत्राचार के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की 15 दिन के अंदर नोटिस जारी करते हुए एलडीए लगाया जाए।


एनओसी के लिए किया गया आवेदन
नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को निर्देश दिए की उनके कार्यों से संबंधित एनओसी के लिए प्रतिदिन वार्ता कर उनका निस्तारण कराया जाए। बैठक में बताया गया कि उनके कार्यों हेतु जो भी एन ओ सी चाहिए उसके लिए आवेदन किया जा चुका है, साथ ही साथ पाइप लाइन बिछाने का कार्य चालू है। प्रतिनिधि द्वारा यह भी बताया गया कि पाइप लाइन उन स्थानों पर नहीं डाली जा रही है जिन स्थानों के लिए एनओसी चाहिए। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की उन स्थानों पर कार्य पहले पूर्ण कराया जाए जहां पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पेयजल सबसे पहले पहुंचेगा। इसकी प्रोग्रेस का आकलन करते हुए विवरण भी उपलब्ध कराया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में योजना के अंतर्गत अक्टूबर माह के अंत तक कम से कम 10 प्रतिशत स्थान पर पानी पहुंचना सुनिश्चित हो जाए। उक्त के संबंध में नागार्जुन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 30 सितंबर तक 05 चयनित स्थानों तक पानी पहुंच जाएगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: The shocking story of Arshad of Agra confused the police. Police can do narco test…#agranews

आगरालीक्स…मां और चार बहनों की हत्या करने वाले आगरा के अरशद की...

आगरा

Agra News: The grand stage of Mahanatya Chakravyuh will be decorated for the first time in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आगरा में महाभारत के कृष्ण नितिश भारद्वाज पेश करेंगे ‘चक्रव्यूह’....

आगरा

Agra News: Sikh martial art ‘Gatka’ will be the biggest attraction of Vishal Nagar Kirtan in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सिख मार्शल आर्ट ‘गतका’ होगा विशाल नगर कीर्तन का सबसे...

आगरा

Agra News: 350 people will go to Vaishnodevi with Akhand Jyot for Devi Jagran and Bhandara…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से करीब 350 लोग एकसाथ शुक्रवार को वैष्णो देवी जा रहे...