Agra News: Shri Jagannath Temple illuminated with series of lamps
NEET UG 2024 Counselling from 14th August #Agra
नईदिल्लीलीक्स…. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज सहित देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। ( NEET UG 2024 Counselling from 14th August #Agra )
नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और चार दौर में काउंसलिंग पूरी की जाएगी। पहला दौर 14 से 31 अगस्त तक होगा।
1.10 लाख एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश
देश भर के 710 मेडिकल कालेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों पर नीट यूजी की काउंसलिंग से प्रवेश दिया जाएगा।
ये होगा शिडयूल
सीटों का सत्यापन 14 से 16 अगस्त
पंजीकरण और भुगतान 21 अगस्त तक
कॉलेज चुनने और उसे लॉक करने का समय 21 से 22 अगस्त
मेरिट की जाएगी जारी 23 अगस्त
रिपोर्टिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने की समय सीमा 24 से 29 अगस्त
अभ्यर्थियों का मेडिकल कॉलेजों से सत्यापन 30 से 31 अगस्त