आगरालीक्स…आगरा में पालीवाल पार्क से 4 वाहन चोर पकड़े. चोरी की 8 एक्टिवा और बुलेट बरामद. दोस्ती की खातिर कर चुरा रहे थे वाहन. इनके आगे तो जय—वीरू की दोस्ती भी फेल…
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने बीती रात पालीवाल पार्क से चार वाहन चोरों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 9 वाहन भी बरामद किए हैं, जिनमें 8 एक्टिवा हैं तो एक बुलेट मोटर साइकिल. पकड़े गए चोरों में से एक ने बताया कि वह जेल से अपने दोस्त को छुड़ाने के लिए वाहन चोरी कर रहे थे, जिससे पैसा इकट्ठा कर सकें और अपने साथी को जेल से छुड़ा लाएं.
पकड़े गए वाहन चोरों के नाम
शेखर राणा पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी बमरौली कटारा
पवन पुत्र लोहरे लाल निवासी थाना लोहामंडी
राकेश उर्फ धल्लू पुत्र कल्याण सिंह निवासी बमरौली कटारा
गौरव बघेल पुत्र हुकुम सिंह निवासी राजपुर चुंगी थाना सदर
जेल में हुई दोस्त से मुलाकात
पकड़े गए गिरोह का सरगना शेखर है. शेखर ने बताया कि वह एक मुकदमे में जेल गया था. वहां उसकी मुलाकात एक कैदी शिवम मच्छर से हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई. शिवम के घरवाले जब जेल में खाना देने आते थे शिवम और शेखर दोनेां खाना खाते थे. शेखर जब जेल से बाहर आया तो उसने शिवम की जमानत कराने का प्लान बनाया, लेकिन पैसे की कमी थी. इसके लिए शेखर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वाहन चुराना शुरू कर दिया. जिससे पैसे इकट्ठे हो जाएं.
पुलिस के अनुसार देर रात पालीवाल पार्क में चेकिंग चल रही थी. इस दौरान दो आरोपी शेखर और पवन एक्टिवा से आ रहे थे. पुलिस को देखते ही सकपका गए और एक्टिवा मोड़ने लगे. पुलिस ने पीछा कर देानों को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि जिस एक्टिवा से ये लोग जा रहे थे उसे इन्होंने पांच महीने पहले दीवानी के गेट नंबर 2 के सामने से चोरी की थी. पुलिस ने दो और चोर राकेश व गौरव को भी अरेस्ट कर लिया और इनकी निशानदेही पर 9 वाहन बरामद किए हैं.