आगरालीक्स…. आगरा में कैलाश घाट पर यमुना में मिला युवती का शव, 15 अगस्त पर मिले युवती के शव की शिनाख्त। हत्या कर फेंका था शव।
आगरा में गुरुवार को कैलाश घाट पर यमुना में युवती का शव मिला है। युवती की उम्र करीब 40 वर्ष, वह काले रंग का ब्लाउज और सफेद रंग का पेटीकोट पहने हुए है। पीली धातु का लॉकेट पहने है, कान में कुंडल और पैरों में पायल है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है, पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि शव कहीं से बह कर आया है।
हत्या कर फेंका था युवती का शव
स्वतंत्रता दिवस पर रोहता नगर मलपुरा में युवती का शव मिला था। शव की शिनाख्त 29 साल की शाहगंज के भोगीपुरा निवासी रेखा पत्नी आकाश के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 5 अगस्त को ससुराल में विवाद होने पर रेखा अपनी बहन इंद्रावती के पास बल्हैरा गांव चली गई थी, मंगलवार को रेखा के पास एक फोन आया, बात होने के बाद वह बहन के घर से चली गई थी, हत्या कर शव रोहता नगर के पास फेंक दिया।