Agra News : Kotwali Hariparwat now ISO Certified #agra
आगरालीक्स… पलक मत झपकाइए, ये आगरा की कोतवाली हरीपर्वत है, कारपोरेट आफिस की तरह दिखने वाले थाना हरीपर्वत को आईएसओ प्रमाण पत्र भी मिल गया है। जानें कैसे हुआ कायाकल्प

.आगरा की कोतवाली हरीपर्वत को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है, यह प्रमाण पत्र कोतवाली के भवन, क्षेत्र में शांति व्यवस्था, निरोधात्मक कार्रवाई, विवेचना और अपराधियों पर अंकुश, इमरजेंसी रेस्पोंस, वीआईपी सिक्योरिटी, मानव तस्करी पर रोक। इन बिंदुओं पर कोतवाली हरीपर्वत का आकलन किया गया। इसके बाद आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है।
कारपोरेट आफिस जैसा दिखने लगा थाना हरीपर्वत
कोतवाली हरीपर्वत का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है, अब कोतवाली हरीपर्वत कारपोरेट आफिस की तरह दिखने लगी है। ई मालखाना से लेकर कांफ्रेंस हॉल के साथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाए हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने सुंदरीकरण के बाद तैयार हुई कोतवाली हरीपर्वत का शुभारंभ किया। एसएचओ हरीपर्वत अरविंद कुमार और उनकी टीम की सराहना की। आईजी रेंज दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।