आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एडीए की नई टाउनशिप में नए साल से प्लाट का होगा आवंटन, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी के साथ ही ग्रुप हाउसिंग। पूरा ब्योरा। ( Agra News : 4087 Plot Allotment in Kakua Bhandai New Agra Township start from January 2025)
आगरा के ककुआ भांडई में नेशनल हाईवे 44 पर एडीए द्वारा 138 हेक्टेयर जमीन पर नई टाउनशिप विकसित की जा रही है। पहले चरण के लिए 70 हेक्टेयर में से 50 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी जा चुकी है, जमीन खरीदने के लिए एडीए को शासन से 242 करोड़ रुपये और मिल गए हैं। ऐसे में एडीए जल्द ही 20 हेक्टेयर जमीन खरीदने के बाद रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा में पंजीकरण कराए, इसके साथ ही नई टाउनशिप में प्लांट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
4087 प्लाट होंगे आवंटित
नई टाउनशिप के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। पहले चरण में 4087 प्लाट आवंटित किए जाएंगे। नई टाउनशिप आगरा ग्वालियर और आगरा बाईपास एनएच 44 के जंक्शनप पर है। नई टाउनशिप से ताजमहल 14.20 किलोमीटर, आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे 21, यमुना एक्सप्रेस वे 28, रेलवे स्टेशन 12 किलोमीटर और एयरपोर्ट 15 किलोमीटर है।
2325 भूखंड ग्रुप हाउसिंग 1450 वर्ग फीट से 900 वर्ग फीट क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग होगी,
136 एचआईजी 500 से 301 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एचआईजी भूखंड
892 एमआईजी 300 वर्ग मीटर से 90 वर्ग मीटर
455 एलआईजी 50 से 41 वर्ग मीटर
242 ईडब्ल्यूएस 40 से 30 वर्ग मीटर भूखंड में होंगे