Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: 435 people took advantage of free medical camp in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 435 लोगों ने लिया निशुल्क चिकित्सा शिविर में लाभ. सिंध हेल्पेज द्वारा लगाया गया चिकित्सा शिविर…
सिंध हेल्पेज आगरा द्वारा एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज श्री कृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज रोड,आगरा में आयोजित किया गया. शिविर का शुभारंभ सोमनाथ धाम के संत योगी रूद्रनाथ ने भगवान झूलेलाल व स्वामी लीलाशाह जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया. शिविर में लगभग 435 लोगों ने लाभ लिया सभी रोगों के चिकित्सकों ने अपनी सेवाऐं दी.
इन डॉक्टर्स ने देखे मरीज
डॉ. खेम पंजवानी ह्रदय रोग, डॉ. हरीश चंद्रा हड्डी रोग, डाू. सुनीता पंजवानी नेत्र रोग, डॉ. किशोर पंजवानी व डॉ. किशोर मोटवानी फिजिशियन, डॉ. किशोर बसंतानी गुर्दा रोग विशेषज्ञ, डाू. अशोक अडनानी बाल रोग, डॉ. निखिल पुरसनानी फिजिशियन आदि ने अपनी अमूल्य सेवाऐं प्रदान की. साइंटिफिक लैबोरेट्री द्वारा भी सेवाऐं दी गई, जिसमें प्रत्येक जांच पर सिन्ध हेलपेज का सहयोग मिलाकर 65 परसेंट का डिस्काउंट दिया गया.

सिंध हेल्पेज के पदाधिकारी महेश मंघरानी ने बताया कि थैलेसीमिया टेस्ट जो कि बच्चों के विवाह बन्धन से पहले आज के युग में अत्यंत जरूरी है, वो थायरोकेयर लेबोरेटरी लिमिटेड मुंबई द्वारा तोलानी ट्रस्ट मुंबई के सहयोग के द्वारा लगाया गया. नजर के चश्मे का चेकअप भी देहली ऑप्टिकल द्वारा नि:शुल्क किया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने योगी रुद्रनाथ का स्वागत किया एवम सभी डॉक्टर्स का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत भोजवानी, गिरधारीलाल भगत्यानी,अशोक मंगवानी, हिम्मत रामानी, जे पी धर्माणी, टेकचंद चिभरानी, अमित मोरयानी, चंद्र दौलतानी, मोहन पंजवानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, जितेंद्र कुकरेजा, रवि छाबड़ा, विजय मंगवानी प्रकाश दुलानी, एन डी लालवानी, प्रकाश मंगवानी, विकास दुलानी, सुंदरलाल हरजानी, पियूष व्यानी, अरुण मदनानी, राजा मदनानी, शंकरलाल दुलानी,राना भवानी, हरीश मखीजा, रोचीराम नागरानी, परमानंद अतवानी, दीपक अतवानी, राजा नागरानी, अनिल कुंडलानी, अशोक नथानी, जयरामदास होतचंदानी, दिलीप खूबचंदानी, कहैन्या सोनी,उमेश पेरवानी, नरेश लखवानी, हरीश टहलयानी,मनीष हरजानी हरीश होतचंदानी आदि मौजूद रहे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी ने दी.