Agra News: Police had a 20-minute test regarding cyber awareness…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में साइबर क्राइम को रोकने के लिए कितनी तैयार है पुलिस, इसको लेकर पुलिसकर्मियों की परीक्षा हुई. ये पूछे गए प्रश्न..अब आएगा रिजल्ट
साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. अर दिन आनलाइन फ्रॉड या एकाउंड से कैश निकलने की सूचनाएं पुलिस के पास पहुंच रही हैं. ऐसे में यूपी पुलिस ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए खुद को तैयार किया जा रहा है. साइबर अपराध से को रोकने के लिए पुलिसकर्मी कितनी तैयार है और स्थिति से निपटने के लिए किस तरह क्या करना है, इसको लेकर आगरा में साइबर जागरूकता पर पुलिसकर्मियों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ. इस परीक्षा में सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक शामिल हुए.

50 सवाल पूछे, 20 मिनट का समय
परीक्षा में मोबाइल पर आनलाइन 50 सवाल पूछे गए और इनका जवाब देने के लिए उन्हें 20 मिनट का समय दिया गया. अधिकतर सवाल ऐसे थे जैसे साइबर अपराध की शिकायत कहां करनी चाहिए और साइबर अपराध होने पर पुलिस की क्या जिम्मेदारी है. पुलिसकर्मियों ने भी उत्साह के साथ इस परीक्षा में भाग लिया. एसपी क्राइम डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा जिसमें प्रथम, क्ष्तिीय और तृतीय आने वाले को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा.