Tuesday , 25 March 2025
Home बिजनेस Agra News: 45th All India Rabi Oilseed Seminar begins in Agra…#agranews
बिजनेस

Agra News: 45th All India Rabi Oilseed Seminar begins in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 45वीं अखिल भारतीय रबी तेल−तिलहन सेमिनार का आगरा में आगाज, उठी मांग, सरकार दे ध्यान, देश का तेल उत्पात करेगा तरक्की, मिलेगा देश को अच्छा खााद्य उत्पाद

देशी, सस्ता और उच्च गुणवत्ता का उत्पाद है सरसों तेल, जोकि सेहत के लिए वरदान है तो देश के किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का आधार। यदि सरकार ध्यान दे तो भारत का तेल उत्पाद तरक्की कर सकता है और देशवासियों को एक अच्छा खाद्य उत्पाद मिल सकता है.. 45 वीं अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन की दो दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिन हुए विमर्श सत्र में ये बात तेल उद्यमियों और व्यापारियों ने रखी।

खाद्य तेल के वर्तमान चलन एवं चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा के लिए अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन सेमिनार के 45 वें संस्करण का आगाज़ आगरा में शनिवार को हुआ। सेमिनार का आयोजन उप्र ऑयल मिलर्स एसोसिएशन ने मस्टर्ड ऑइल प्रोड्यूसर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (मोपा) और दी सेन्ट्रल आर्गेनाइजेशन फॉर ऑयल इण्डस्ट्री एवं ट्रेड (कुईट) के तत्वाधान में ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में किया गया है।

उप्र आयल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि सेमिनार के प्रथम दिन तेल उद्यमियों और व्यापारियों ने सरसों तेल की पैदावर और व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों पर गहन मंथन किया। साथ ही वो संभावनाएं तलाशीं जिनसे सरसों तेल को राष्ट्रीय स्तर के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रांड के रूप में पेश किया जा सके। रविवार को सेमिनार का विधिवत उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सुबह 10 बजे करेंगे।

राष्ट्रीय कन्वीनर दिनेश राठौड़ ने बताया कि सरसों तेल देश का उत्पाद है, जोकि आर्थिक रूप से दृढ़ता तो प्रदान कर ही सकता है साथ ही सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। बस यही बात यदि सरकार ध्यान रखे और विदेशी तेलों के समांतर ही सहूलियतें प्रदान करे तो देश को एक अच्छा खाद्य उत्पाद मिल सकता है। उन्होंने कहा कि विडंबना है कि विदेशी तेल पाम या सोयाबिन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करती है किंतु सरसों तेल के साथ भेदभाव रखा जाता है। जबकि यदि सरसों तेल सेहत के लिए लाभकारी है। उन्होंने बताया कि सरसों तेल में ओमेगा 6 होता है जोकि बैड कॉल्स्ट्रोल को कम करता है। खाद्य तेल में कोल्ड प्रैस्ड तेल सबसे अच्छा माना जाता है। सिर्फ सरसों तेल ही है जो इस मानक पर खरा उतरता है अन्यथा रिफाइंड आयल तो 300 डिग्री पर बनता है जोकि स्वभाविक रूप से ट्रांस फैट के रूप में बदल जाता है। खाना पकाने में सबसे ज्यादा सुरक्षित और विश्वसनीय सरसों तेल ही है। ये बात सरकार काे समझनी चाहिए और अन्य विदेशी तेलों के समांतर सब्सिडी की सहूलियत मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सेमिनार में निर्णय लिया गया है कि सभी तेल उद्यमी एकजुट होकर सरसों तेल की विश्व मंच पर ब्रांडिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरसों तेल का पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के तहत वितरण होने से इसकी स्वतः ब्रांडिंग हो सकती है।

उप्र आयल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि एफएसएसआई जब कोई कार्यवाही करती है तो उस कार्रवाई की चपेट में रिटेलर और उत्पादक दोनों आ जाते हैं जबकि मुख्य आरोपी पैकर्स होते हैं, सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी कि स्थानीय पैकर्स पर कार्रवाई करें, क्योंकि कोई भी तेल मिलर अपने उत्पादन में मिलावट करके अपनी गुणवत्ता या नाम को खराब नहीं करता। मिलावट पैकिंग के स्तर पर होती है इसमें रिटेलर का भी कोई दोष नहीं होता।

मोपा एवं कुईट के प्रेसीडेंट बाबू लाल डाटा ने कहा कि प्रतिवर्ष यह रबी सेमिनार भिन्न-भिन्न स्थानों पर आयोजित होती है। छह वर्ष बाद हमें इस सेमिनार को आगरा में आयोजित करने का मौका मिला है। रबी सेमिनार में देश के खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने और प्रगति के पथ पर अग्रसर करने पर मंथन होता है। देश में जितना तिलहन पैदा होता है या जितना तेल खाया जाता है उसका करीब 59 प्रतिशत तेल विदेश से आयात करना पड़ता है।

कुईट चेयरमैन सुरेश नागपाल ने बताया कि सेमिनार में पूरे देश के तेल तिलहन से जुड़े 1200 से अधिक व्यापारियों उद्योगपतियों, तेल उद्योग की मशीनरी के निर्माणकर्ता एवं खाद्य तेल के पैकिंग में लगने वाले जार बोतल, पाउच एवं इनके साथ इनकी प्रिन्टिंग मैटेरियल के निर्माताओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया है। यह सेमीनार रबी फसल के उत्पादन गुणवत्ता एवं इसके भविष्य के लिए आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग के मानक एक समान हो, इसकी मांग भी उठायी गयी है, क्योंकि सरकार ने प्रतिग्राम के अनुसार तेल के भाव तय किये हैं। कुछ ब्रांड 770 ग्राम ही पैकेजिंग में दे रहे हैं जिससे उसकी कीमत कम हो जाती है और अन्य ब्रांड पैकेजिंग में अधिक मात्रा दे रहा है, तो उसकी कीमत अधिक रहती है। ग्राहक ये न समझ कर कम भाव वाला तेल खरीद लेता है।

उप्र आयल मिलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत भगत ने कहा कि कुल मिलाकर यह सेमिनार तेल तिलहन का महाकुम्भ है। सेमिनार का आयोजन प्रतिवर्ष, नई दिल्ली, आगरा, भरतपुर एवं जयपुर में स्थान बदल-बदल कर किया जाता है। लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि सरसों तेल पूर्ण रूप से भारतीय उपज है। सरकार की नीतियां इस उपज को विश्व में ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकती हैं। एकजुट होकर सरसों तेल उद्यमियों द्वारा किया गया ये प्रयास निश्चित रूप से देश को बेहतरीन खाद्य उत्पाद देगा और देश में आयात के स्थान पर खाद्य तेल का निर्यात हम कर सकेंगे।

इन मुद्दाें पर होगी चर्चा
एसोसिएशन के सयुंक्त उपाध्यक्ष कुमार कृष्णा गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का खाद्य तेल आसानी से उपलब्ध हो, यही हमारी प्राथमिकता है। सेमिनार के दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के समक्ष वर्तमान की चुनौतियों एवं समाधान रखे जाएंगे ताकि सरकार तक हमारी मांगे पहुंच सकें। साथ ही सेमिनार में इस वर्ष कितना उत्पादन होगा, उससे कितना तेल बनेगा, देश में मांग क्या है, इत्यादि विषयों पर चर्चा की जायेगी, क्योंकि तिलहनों के उत्पादन खाद्य तेलों के आयात एवं बाजार भाव के परिदृश्य का सटीक अनुमान लगाया जाएगा 22-23 मार्च तक रबी कालीन तिलहन फसलों और विशेषकर सरसों की नई फसल की जोरदार कटाई-तैयारी एवं मंडियों में आवक शुरू हो जाएगी। सेमिनार में स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा जिसमें तिलहन-तेल क्षेत्र से सम्बन्धित तमाम जानकारी, आंकड़े तथा सूचना समाहित होंगी।

ये रहे उपस्थित
सेमिनार के प्रथम दिन कुमार गोयल, विनोद राजपूत, अनिल छतर, अजय झुनझुनवाला, गजेंद्र झा, महेश गोयल, सुनील गोयल, एसके जैन, दीपक गुप्ता, महेश राठौड़, राकेश गुप्ता, मधुकर गुप्ता, वासु पंजवानी, नरेश करीरा, रमन जैन, जयराम, रामप्रकाश राठौड़, जोनू गुप्ता, राघव गुप्ता, संजोग गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रबंधन संदीप उपाध्याय एवं सागर तोमर ने किया।

Related Articles

बिजनेस

Agra News: The 23 best businessmen of the city received the Entrepreneur Excellent Award…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में युवा व्यपारियों को बताईं बिजनेस की बारीकियां. शहर के श्रेष्ठ...

बिजनेस

Agra News: Banks will remain open in Agra this Sunday and on Eid holiday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इस रविवार और ईद की छुट्टी वाले दिन भी खुलेंगी...

बिजनेस

Agra News: 1200 oil traders gathered in Agra and made 6 demands to the government…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जुटे 1200 तेल कारोबारियों की सरकार से 6 मांगें. सब्सिडी...

बिजनेस

Agra News: The country’s climate and soil are best for edible oils, there is a need to bring this in front of the world: Om Birla in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, देश की जलवायु, मिट्टी खाद्य...

error: Content is protected !!