आगरालीक्स अगारा में एडीए को 46 लाख वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई गई है। ककुआ भांडई टाउनशिप के लिए 106 हेक्टेयर भूमि, स्ट्रीट कैफे के लिए चावली में जमीन चिन्हित की गई है।
मंगलवार को अर्बन सीलिंग भूमि से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण एवं आगरा विकास प्राधिकरण को कब्जा हस्तांतरित किए जाने से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
अर्बन सीलिंग अनुभाग द्वारा एडीए को लगभग 46 लाख वर्ग मी0 भूमि उपलब्ध करायी गयी है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए गये कि सर्वे का कार्य जल्द पूरा किया जाए। अर्बन सीलिंग से प्राप्त भूमि में कितने प्रतिशत आबादी, खेती, जंगलात या रिक्त है, इसका पूरा विवरण तैयार किया जाए। एडीए को निर्देश दिए कि उपलब्ध करायी गयी भूमि की तहसील टीम के साथ संयुक्त सर्वे कर इसकी जांच की जाए। जो जमीन रिक्त है अथवा अतिक्रमण या अवैध कब्जा हटाये जाने के बाद रिक्त हो चुकी है वहां प्राधिकरण कब्जा लेकर अपना बोर्ड लगाये और भूमि का चिन्हांकन कराये। वहीं चकहफ्तम में शामिल ग्राम की रिक्त भूमि पर भी कब्जा लेते हुए चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी की जाए।
ककुआ टाउनशिप में 106 हेक्टेयर भूमि एडीए ने खरीदी
ककुआ-भांडई में अवगत कराया गया कि लगभग 106.6 हेक्टे भूमि क्रय की जा चुकी है। 6 हेक्टे भूमि का पुनर्गहण किया जाना है जबकि ककुआ ग्राम के कुछ भूधारकों द्वारा सहमति प्रदान नहीं की जा रही है। सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए दिसंबर माह में ही पूरी भूमि क्रय की जाए। कन्वेशन सेंटर के लिए पुनः जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
चावली में स्ट्रीट कैफे
स्ट्रीट कैफे हेतु चावली ग्राम में चिन्हित की गयी भूमि को जल्द ही एडीए को कब्जा हस्तांतरित की किए जाने के निर्देश दिए। मण्डलीय कार्यालय के लिए 4-5 बड़ी जमीन चिन्हित करने को कहा। इसके अलावा ग्यारह सीढ़ी और खेरिया मोड़ पर इंडोर स्टेडियम के लिए चिन्हित की भूमि पर चल रहे कोर्ट केस पर चर्चा की और मजबूत से पैरवी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मौझी, एडीएम सिटी अनूप सिंह, एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह, एडीएम प्रोटोकाॅल प्रशांत तिवारी, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, भू अर्जन सलाहकार यशवर्धन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सचिन राजपूत, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।