Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: 48 people caught spitting in public places in Agra, recovered Rs 11750…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़क पर थूकने वाले 47 पकड़े. एक कर रहा था खुले में पेशाब. इनसे 11750 रुपये वसूले. सात दिन में पकड़े गए इतने लोग
आगरा में अब तम्बाकू खाकर सड़क पर इधर—उधर थूकने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है. ऐसे लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है और फिर एक सेल्फी मैं पीकू नहीं हूं की खिंचाने के बाद उन्हें फिर से सड़क पर न थूकने की शपथ दिलाई जा रही है. पिछले कई दिनों से नगर निगम की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है जो कि हर दिन तेज होता जा रहा है. बुधवार को नगर निगम की टीम ने ऐसे 48 लोगों को पकड़ा जो कि सड़क, दीवार पर थूक रहे थे. इनमें एक खुले में शौच करने वाला थी था. नगर निगम ने इनसे 11750 रुपये वसूले.

बुधवार को नगर निगम की ओर से खेरिया मोड, ईदगाह बस स्टैंड, अवंती बाई चौराहा, माल रोड, फतेहाबाद रोड, सेल्फी प्वाइंट, शिल्पग्राम, यमुना किनारा और एमजी रोड पर यह अभियान चलाया गया. सड़क डिवाइडर पर थूकने वाले 47 लोग पकड़े गए तो वहीं एक व्यक्ति् खुले में पेशाब करते हुए पकड़ लिया. नगर निगम ने थूकने पर 250 रुपये और खुले में पेशाब करने वालों से 500 रुपये वसूले. पिछले सात दिन में करीब 250 ऐसे पीकू पकड़े गए हैं.