आगरालीक्स…आगरा में 50 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त. लाखों रुपये का जुर्माना भी. नगर निगम की कार्रवाई से हड़कंप
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को निगम के प्रवर्तन दल ने गुदडी मंसूर खां में कार्रवाई कर 50 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करने के साथ डेढ़ लाख का जुर्माना भी वसूल किया। निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों से प्रवर्तन टीम की वहस भी हुई।
नगर निगम प्रशासन को लगातार जानकारी मिल रही थी कि छत्ता वार्ड में कुछ दुकानदारों के द्वारा रोक के बावजूद प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार किया जा रहा है। इन दुकानदारों द्वारा अन्य जनपदों को भी पॉलीथिन की बिक्री की जा रही है। इस पर निगम प्रवर्तनदल की टीम प्रवर्तनदल प्रभारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में छत्ता वार्ड के गुदड़ी मंसूर खां पहुंची और वहां पर जैन प्लास्टिक फर्म पर छापा मारा।
औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान इस फर्म और इसके गोदाम से पचास कुंतल पॉलीथिन बरामद की गई। ये पालीथिन अलग अलग दुकानदारों को सप्लाई की जानी थी। इस दौरान वहां एकत्रित हुए लोगों ने हंगामा भी किया लेकिन उनकी एक न चली। जुर्माने की कार्रवाई के उपरांत निगम की टीम तीन वाहनों में लादकर पकड़ी गई पॉलीथिन को नगर निगम ले आई।