Agra News : 52 illegal hotels in Agra out of 506 hotels, List declare by tourism department #Agra
आगरालीक्स… Agra News : आगरा में 52 होटल अवैध, पर्यटन विभाग ने आरटीआई में दी अवैध होटलों की सूची, जानें। ( Agra News : 52 illegal hotels in Agra out of 506 hotels, List declare by tourism department )
आगरा के पर्यावरणविद आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. शरद गुप्ता ने पर्यटन विभाग से आरटीआई के तहत अवैध होटलों की सूचना मांगी थी। पर्यटन विभाग ने पांच सितंबर को दी सूचना में पहली बार स्वीकार किया है कि आगरा में 52 होटल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, इनका सराय एक्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. शरद गुप्ता का मीडिया से कहना है कि अवैध होटलों में लोग ठहरते हैं ये कानून व्यवस्था के लिए घातक हैं।
आगरा में 506 होटल
पर्यटन विभाग के अनुसार, जिले में 506 होटल हैं। इसमें से 52 होटल अवैध हैं, इन 52 होटलों का सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं है।
1 होटल बिग डैडी बसई फतेहाबाद रोड
2 होटल गुलाब राज , धांधुपुरा
3 होटल सी 1 एंड रेस्टोरेंट ताजनगरी फेस 3 फतेहाबाद रोड
4 होटल मार्क रायल नार्थ ईदगाह कॉलोनी
5 होटल आरपी 74 बिजलीघर रोड बालूगंज
6 दि विंटेज होटल एंड रेस्टोरेंट ताजनगरी फेस 1
7 ओसाका ताज होटल प्रतापुरा
8 उषा रेजीडेंसी सिकंदरा
9 श्री माधव पैलेस पश्विमपुरी रोड
10 दि अगारा ग्रांड फतेहाबाद रोड
ये होटल भी सूची में शामिल
आर्चिड फार्म, ताज थ्री स्टार, कैला देवी सदन, आस्था पैलेस, होटल माना अनुग्रह, भागौर धर्मशाला, होटल फॉर एपिल, होटल रिदम, जय श्रीराम गेस्ट हाउस, होटल टीपी प्लाजा, होटल प्रेमानिल, होटल क्रिस्टल प्रीमियर, होटल स्टार पैलेस, होटल कुसुम पैलेस, होटल दि कॉरिडोर, होटल ग्रांड फादर, होटल एमएमआर पैलेस, होटल आकाश इन, होटल मानवी रेजीडेंसी, होटल शगुन, होटल ताज स्टे, होटल स्टेला, होटल मार्क ब्लू, होटल दि मोहन ग्रांड, दि ताज स्कवायर, होटल नाइट इन, होटल किंग पैलेस, एनएस गेस्ट हाउस, होटल बैंचर, होटल ग्रांड इस्पेरे इन, होटल क्वीन पैलेस, साहिबा आरएस पैलेस, होटल इलाइट इन, होटल मयूर पैलेस, होटल जिमी पैलेस, होटल ताज इवेन्यू, होटल ताज क्राउन पैलेस, होटल जतिन रिसोटर्स, होटल इंपायर