Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News: 6 miscreants arrested for cheating dry fruits and spices worth more than one crore rupees…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: 6 miscreants arrested for cheating dry fruits and spices worth more than one crore rupees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में कंपनी खोलकर लगा एक करोड़ से अधिक के ड्राईफ्रूट्स और मसालों की कर ली ठगी. पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा. 6 शातिर बदमाश दबोचे.

एसओजी, कमिश्नरेट आगरा और थाना हरीपर्वत पुलिस के संयुक्त आपरेशन द्वारा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा, दरभंगा, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के व्यापारियों से ड्राईफ्रूट्स एवं मसालों का सौदा कर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले 6 अंतराज्यीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक के भारी मात्रा में सूखे मेवा, मसाले सहित अन्य सामान बरामद किया है.

बता दें कि बीती 10 मई को तमिलनाडु के रहने वाले व्यापारी नवीन ने थाना हरीपर्वत पलिस को सूचना दी कि 20 अप्रैल को फार्मर फ्रेस ड्राईफ्रूट्स एण्ड स्पाइस कंपनी ने हमारी कंपनी लाइफ स्पाइस इंडिया प्रा. लि. को महीने का मसाला सप्लाई करने का एक पर्चेस आर्डर दिया जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये थी. 30 प्रतिशत एडवांस में और 70 प्रतिशत माल आने के 24 घंटे के अंदर पेमेंट करने के लिए कहा था. जब शुरू के 30 प्रतिशत देने के लिए कहा तो कहा गया कि एकाउंटेंट की तबियत खराब हो गई है और वह हॉस्पिटल में भर्ती है. आप माल भिजवा दिजिए पेमेंट करा दिया जाएगा. इस पर 2 व 3 मई को पूरा माल सप्लाई कर दिया गया. माल भेजने के बाद भी उन्होंने पेमेंट नहीं किया.

6 मई को यह आफिस बंद कर दिया गया और गायब हो गया. इसका सभी स्टाफ का मोबाइल भी बंद आने लगा. आरोपियों में सौरभ, संदीप, अनिल, ललित, राजवीर सिंह, तान्या, रीना, प्रवीण गुप्ता, संजय ने फ्रॉड किया है. 10 मई को ही कर्नाटक के एक वादी अल्केश शर्मा ने भी थाना हरीपर्वत में सूवचना दी कि उसकी स्मार्ट कैश्यू एलएलपी बेलगांवन कर्नाटक नाम से कंपनी है. एक ग्राहक आनलाइन माध्यम से मिला और उसकी कंपनी की डायरेक्टर कविता शर्मा ने ग्राहक मेसर्स फार्मर फ्रेश संजय प्लेस, वृंदावन टावर में संपर्क करने के लिए कहा. फर्म पर स्टाफ रीना, गुंजन मिले जिन्होंने सिद्धार्थ नामक व्यक्ति से मिलवाया.

सिद्धार्थ ने 1000 किलोग्राम रुपये के काजू जिसकी कीमत 7 लाख 47 हजार 600 रुपये थी का आर्डर किया. 8 अप्रैल को काजू आगरा भेजा गया और 13 अप्रैल को आगरा के गोदाम में पहुंच गया. वादे के अनुसार 24—24 घंटे में पेमेंट करना था लेकिन पेमेंट नहीं किया गया. बाद में फार्मर फ्रेश के सभी कर्मचारियों के मोबाइल आफ हो गए. यहां आकर पता चला कि आफिस में ताला लगा हुआ था. इन सभी ने मिलकर हमारे साथ फ्रॉड किया है. इस संबंध में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया. इन दोनों ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई. और आरोपियों को अरेस्ट किया गया.

इन लोगों को किया गया अरेस्ट

  1. सौरभ पालीवाल पुत्र हर्ष कुमार निवासी संतोषी मोहला माता मंदिर के पास कचैरा थाना शेरगढ़ मथुरा (फर्जी सिद्धार्थ)
  2. राजवीर पुत्र गुलाबचन्द्र निवपासी ग्राम व पोस्ट गंदूरा थाना बउौदामेव जनपद अलवर राजस्थान
  3. संदीप गुर्जर पुत्र जगराम निवासी गढ़ा थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा (फर्जी शिवम)
  4. अमित पुत्र विनोद निवासी गढ़ी भीमा थाना शेरगढ़ मथुरा
  5. ललित पुत्र कमल गर्ग निवासी गोपीनाथ मंदिर राधाबल्लभ गली शेरगढ़ मथुरा
  6. संजय पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी जागऊ थाना खेलली अलवर

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!