आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले बढ़े कोरोना के केस. 3004 लोगों की जांच की गई पिछले 24 घंटे में…जानिए कितने मिले पॉजिटिव…पूरा अपडेट
आगरा में होली से पहले कोरोना के केस बढ़े हैं. प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा में 3004 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें छह कोरोना मरीज मिले हैं. आगरा में अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या 15 हो गई है.
आगरा में अभी तक 2514522 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से अब तक 36159 लोग कोरेाना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 35679 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं तो वहीं अब तक 465 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई हे.