आगरालीक्स…आगरा से भेजा गया मलेशिया, दुबई और कतर में 6000 कुंतल आलू. जानिए कितने रुपये किलो में आगरा से आलू जा रहा विदेश
जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि कृषको को अपनी उपज का उचित मूल्य दिल वाये जाने हेतु उद्यान विभाग एवं उoप्रo राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से मै० सिद्धी विनायक एग्री प्रोसेसिंग प्रा०लि० खन्दौली आगरा द्वारा 6000 कुन्तल आलू अन्य देशों को निर्यात किया जा रहा है। जिसमें 3000 कुन्तल आलू मलेशिया को तथा 3000 कुन्तल आलू दुबई एवं कतर को निर्यात हो रहा है। यह आलू जनपद आगरा से हिम्मतनगर गुजरात जायेगा फिर वहां से मुद्रा पोर्ट गुजरात के माध्यम से अन्य देशों को निर्यात होगा। यह विनर वैरायटी का आलू रू0 900 प्रति कुन्तल की दर से बिक्री हुआ है।

आज विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह एवं डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी संयुक्त निदेशक (शाकभाजी). निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ० प्र० लखनऊ द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी टूण्डला रोड से मलेशिया हेतु निर्यात होने वाले आलू के ट्रक को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कौशल कुमार नीरज उप निदेशक उद्यान आगरा चन्दन पटेल, उप निदेशक मण्डी, डा० संजीव कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी फिरोजाबाद, नीलमा सिंह कृषि विपणन निरीक्षक, शिव कुमार राघव सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति आगरा, मनोहर चौहान कृषक, प्रदीप अग्रवाल शीतगृह स्वामी इत्यादि उपस्थित थे।