Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Gym and swimming pool running without NOC will be sealed in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बिना एनओसी चल रहे जिम और स्विमिंग पूल होंगे सील. खेल विभाग करेगा निरीक्षण. जानिए आगरा में कितने जिम और स्विमिंग पूल हैं…
आगरा में अब बिना एनओसी के संचालित स्वीमिंग पूल और जिम को सील किया जाएगा. इसके लिए खेल विभाग ने एक्शन लेने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. खेल विभाग द्वारा बिना एनओसी संचालित मिलने वाले स्विमिंग पूल को सील किया जाएगा. इसके अलावा जिम के संचालन के लिए भी खेल विभाग की एनओसी अनिवार्य है. तीन साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सभी स्विमिंग पूल और जिम के संचालन के लिए यह नियम लागू किया था. आगरा में खेल विभाग का यह कदम स्विमिंग पूल संचालकों के लिए अच्छी खबर नहीं है. गर्मियों में पूल का आनंद लेने के लिए काफी अच्छी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

आगरा में इस समय छोटे बड़े करीब 300 से अधिक जिम संचालित हैं तो वहीं 50 से अधिक स्विमिंग पूल भी बिना एनओसी के चल रहे हैं. खेल विभाग ने अबइन पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. इसी सप्ताह जिम और स्विमिंग पूल का निरीक्षण टीम द्वारा किया जाएगा. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी के अनुसार आगरा में मात्र आधा दर्जन संचालकों ने ही एनओसी के लिए आवेदन किया है. अभी पूल और जिम संचालकों के लिए यह एक अंतिम मौका दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें एकलव्य स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में आकर एनओसी लेनी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो सीलिंग की कार्रवाई होगी.