Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Agra News : 71 year old business woman Indu Bahia passes away#Agra
आगरालीक्स …आगरा के शू एक्सपोर्टर हरविजय बाहिया की पत्नी का निधन, वे कारोबारी थीं।और कई देशों में अपनी शू कंपनी को स्थापित किया था।
आगरा के लाजपत कुंज खंदारी के रहने वाले शू एक्सपोर्टर, पर्यावरण प्रेमी हरविजय बाहिया की 71 वर्ष की पत्नी इंदू बाहिया का शनिवार को निधन हो गया। उनकी काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी और चार साल पहले ब्रेन स्ट्रॉक भी पड़ा था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में बेटा हरशिव बाहिया, पुत्रबधू देविका के साथ ही पुत्री मानसी चंद्रा और सुमिरन हैं।
कारोबार में रहीं सक्रिय
इंदू बाहिया ने अपनी शू कंपनी को कई देशों में स्थापित किया था और कारोबार में सक्रिय रहतीं थी। उनके निधन से कारोबारियों में शोक की लहर है।