Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News : CDS, NDA, NA 2nd 2024 exam at 32 center in Agra today#Agra
आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आज 32 केंद्रों पर सीडीएस, एनडीए और एन की परीक्षा। ( Agra News : CDS, NDA, NA 2nd 2024 exam at 32 center in Agra today )
अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने बताया है कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आज एक सितंबर को 32 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें से से नौ परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, अपरान्ह 12:00 बजे से 02:00 बजे तक एवं अपरान्ह 03:00 बजे से 05:00 बजे के मध्य तीन पारियों में सीडीएस-II, 2024 पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
23 केंद्रों पर एनडीए और एन की परीक्षा
वहीं, आगराम ें 23 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं अपरान्ह 02:00 बजे से 04:30 बजे के मध्य दो पारियों में एनडीए, एनए II, 2024 की परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाईजर बनाए गए हैं।