Agra News : 72 year old dies after order of release reaches Distt Jail #agra
आगरालीक्स …आगरा में जिला जेल में बंद बीएसएनएल के एसडीओ की रिहाई के आदेश आ गए, वे जेल से बाहर निकलते, जेल में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।

आगरा के जगदीशपुरा आंबेडकर पार्क के रहने वाले बीएसएनएल से रिटायर एसडीओ 72 वर्षीय शिवनारायण सेहरा पांच सितंबर 2022 से जिला जेल में बंद थे। वर्ष 2018 में जगदीशपुरा इलाके में आयोजित भीम नगरी की क्षेत्रीय कमेटी में संयोजक थे। उनके विरुद्ध कमेटी द्वारा चंदे के लिए दी गई रसीदों में धोखाधड़ी के आरोप में वर्ष 2019 में जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिला जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया का कहना है कि बंदी शिवनारायण सेहरा को शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हार्ट अटैक से हालत बिगड़ गई। कर्मचारी उन्हें एसएन इमरजेंसी लेेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिजन जेल के बाहर उनकी रिहाई की प्रतीक्षा कर रहे थे। वह भी एसएन इमरजेंसी पहुंच गए। उनकी मृत्यु के कुछ देर बाद ही रिहाई का आदेश भी जेल पहुंच गया।